जंगल में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

जंगल में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
X

टोंक जिले के जंगल में एक युवक का शव मिला है, जिससे क्षेत्र में चर्चाएं बढ़ गईं हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, जो पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामला टोंक जिले के मालपुरा का है।मालपुरा के पीननी गांव के जंगलों बुधवार सुबह एक चरवाहे ने लाश मिलने की सूचना दी। चरवाहे ने ग्रामीणों को बताया कि पेड़ के पास एक शव पड़ा है, जिसके बाद सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को शव की जानकारी दी। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी अपनी टीम के साथ पहुंचे। मृतक की पहचान रामजीलाल गुर्जर (36) निवासी पिननी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि धोती का आधा टुकड़ा पेड़ पर लटका हुआ था तो आधा टुकड़ा शव के पास पड़ा था। पुलिस ने एमओयू टीम बुलाकर जांच पड़ताल की और परिजनों को मौके पर बुलाया। पुलिस ने शव को अस्पताल भिजवाया, जहां उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव ले लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि रामजीलाल कल शाम घर से निकला था, जिसके बाद से वह घर ही नहीं लौटा।

Next Story