मोटर साइकिल से चूहे को कुचलकर मारने का आरोपी गिरफ्तार, बिरयानी की दुकान चलाता है जैनरुद्दीन

मोटर साइकिल  से चूहे को  कुचलकर मारने का आरोपी गिरफ्तार, बिरयानी की दुकान चलाता है जैनरुद्दीन
X

नोएडा । कोतवाली फेज-तीन पुलिस ने बाइक से चूहा मारने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले सेक्टर-71 में जैनरुद्दीन द्वारा बाइक से कुचलकर चूहा मारने का प्रयास किया जा रहा था।मामले को लेकर विक्की, अमित, अतुल, राजा और उनके अन्य दोस्तों ने मिलकर पिटाई कर दी थी। बता दें कि अकरम खान ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, इस मामले में जैनरुद्दीन को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story