लव कुश वाटिका में जिप लाइन लाइन का शुभारंभ
चित्तौड़गढ़। मोहर मगरी स्थित लव कुश वाटिका में जिला कलक्टर नवाचार योजना के अंतर्गत बनी जिपलाइन का शुभारंभ शुक्रवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने किया। इस अवसर पर जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सभी जिला मुख्यालयों पर लव कुश वाटिका स्वीकृत की थी, उसी के अनुरूप वाटिका का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर लगभग 73 लाख रुपए लागत आई है। उन्होंने कहा कि वाटिका के पूरी तरह से अस्तित्व में आने के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और पर्यटकों का ठहराव भी अधिक होगा। जिला कलक्टर पोसवाल ने कहा कि जिपलाइन और लव कुश वाटिका बनने के बाद मोहर मगरी एक अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहा है। इसका आने वाले समय में और अधिक विकास किया जाएगा। उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडे ने बताया कि जिला कलक्टर की ओर से नवाचार योजना के अंतर्गत जिले की प्रथम जीपलाइन का निर्माण वन विभाग द्वारा करवाया गया हैं। जीपलाइन पर प्रथम पॉइंट से द्वितीय पॉइंट की दूरी 160 मीटर है एवं वापस द्वितीय पॉइंट से प्रथम पॉइंट की दूरी 250 मीटर है। इसमें कोई भी विजिटर एडवेंचर के तौर पर जिप लाइन राइट करना चाहते हैं, उनके लिये प्रति व्यक्ति 150 रूपये वाटिका भ्रमण मय जीपलाइन का शुल्क निर्धारित किया गया हैं। जीप लाइन पर जाने वाले व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की प्रति एवं विभाग की ओर से जारी बोण्ड पर अपनी सहमति एवं हस्ताक्षर करने होंगे उसके उपरान्त ही जिपलाइन राईड करना होगा। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सभापति संदीप शर्मा, राजस्व अपीलीय प्राधिकारी गीतेश श्री मालवीय सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।