उप चुनाव के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त

उप चुनाव के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त
X

चित्तौड़गढ़,। नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों की पूर्ति हेतु उप-चुनाव माह जुलाई-अगस्त, 2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) ने एक आदेश जारी कर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। 

आदेश के तहत बड़ीसादडी के वार्ड संख्या 07 में उप-चुनाव हेतु तहसीलदार बडीसादड़ी नरेन्द्र कुमार औदिच्य को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। आदेश के तहत नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) बडीसादडी के यहां अपनी उपस्थिति देगें तथा नगरीय निकाय उप चुनाव हेतु जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार उप-चुनाव के दौरान प्रदत्त निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में चुनाव संबंधित कार्यों का संपादन किया जाना तथा क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।

Next Story