सडक़ पर दौड़ती एसक्रॉस में लगी आग, फैक्ट्री संचालक ने कार रोककर खुद को बचाया, मचा हडक़ंप

भीलवाड़ा बीएचएन। पुर रोड पर कांची रिसोर्ट के सामने चलती कार में अचानक आग लग गई। यह देखकर व्यापारी ने कार खड़ी कर खुद को बचाया। आग से कार जलकर राख हो गई। आग पर पुलिस, आस-पास मौजूद लोगों व दमकल की मदद से काबू पा लिया गया। आगजनी के कारण सामने नहीं आये हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, ब्यावर निवासी और अभी भीलवाड़ा की श्रीनाथ कॉलोनी में रहने वाले सतीश अग्रवाल मंगलवार दोपहर एस क्रॉस कार आरजे06 सीडी-3613 से रीको स्थित अपनी फैक्ट्री जा रहे थे। अग्रवाल, कांची रिसोर्ट के सामने पहुंचे थे कि अचानक कार के इंजिन की ओर से धुआं निकलने लगा। यह देखकर अग्रवाल ने कार रोक दी। उनके कार से उतरने के साथ ही धुंआ तेज हो गया और देखते ही देखते आग लग गई, जिसने चंद सैकंड में ही विकराल रूप ले लिया। इसके चलते कार धूं-घूंकर जलने लगी। इस घटना से आस-पास के लोगों के साथ ही राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर प्रताप नगर थाने से दीवान मुकेश कुमार, चालक राजकुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और आस-पास मौजूद लोगों की मदद से नजदीक ही स्थित पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाने की कार्रवाई शुरु कर दी। इस बीच, सूचना मिलने पर नगर निगम की दमकल भी मौके पर पहुंच गई, जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग से कार जलकर राख हो गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारण भी अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।