हत्यारी मां:: देवर के साथ मिलकर अपने ही तीन बच्चों को मार डाला, एक ने मरने का नाटक कर बचाई जान

Update: 2024-06-28 11:18 GMT

औरैया जिले में एक महिला ने अपने 3 बच्चों की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला के चचेरे देवर से संबंध थे। देवर ने उन्हें स्वीकार करने और खर्चा उठाने से मना कर दिया गया था। इस वजह से महिला अपने 4 बच्चों को लेकर नदी किनारे पहुंचीं और 2 को पानी में डुबोकर गला दबाकर की हत्या कर दी। तीसरे छोटे बच्चे को पानी में फेंक दिया था। इस वजह से 3 बच्चों की मौत हो गई थी। लेकिन चौथे बच्चे ने मरने का नाटक करते हुए अपनी जान बचाई। वहीं, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 3 बच्‍चों की हत्यारिन मां और उसके चचेरे देवर को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। 


दरअसल, प्रियंका अपने पति की मौत के बाद चचेरे देवर के साथ अपने 4 बच्चों को लेकर रहने लगी थी। लेकिन देवर ने 4 बच्चों का खर्चा उठाने से मना कर दिया। प्रियंका का अपने बच्चों से दिल भर गया जिसके कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया। वह अपने प्रेमी देवर के साथ चारो बच्चों को लेकर नदी किनारे पहुंच गई। जहां उसने 2 बच्‍चों को पानी में डुबोकर और तीसरे को नदी के पानी में बीच में फेंक कर मार दिया।

बड़े बेटे ने किया मरने का नाटक

पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि बच्चों की मां और इनका जो चचेरा चाचा नदी के तट पर पहुंचे। इसके बाद एक-एक करके डुबो दिया। मुंह पानी में दबाकर इनकी हत्या कर दी। बड़े बेटे को समझ आ गया कि शायद मेरी हत्या हो रही है। उसने मरने का नाटक किया। जैसे ही दोनों आरोपियों को लगा कि वह भी मर गया है तो दोनों बच्‍चों को छोड़कर चल दिए।


एक ग्रामीण ने बच्‍चे को बचाया

उन्‍हें जाते देख वह बच्चा वहां से भागने लगा। इन दोनों उसे पीछे से रोकने का प्रयास किया। वहा गांव के आदमी ने बच्चे को इनसे बचाया और बचाने के बाद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ही पता चला कि तीन बच्‍चों की पानी में फेंक कर हत्‍या कर दी गई है।

Tags:    

Similar News