आग से झाडू जले, भीलवाड़ा से रोजगार के लिए हनुमानगढ़ गया था परिवार, टूटा दु:खों का पहाड़

Update: 2024-07-04 10:21 GMT
आग से झाडू जले, भीलवाड़ा से रोजगार के लिए हनुमानगढ़ गया था परिवार, टूटा दु:खों का पहाड़
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। रोजी रोटी के लिए साढ़े पांच सौ किलोमीटर दूर हनुमानगढ़ गये एक परिवार की मुसीबतें तब बढ़ गई, जब इनकी जी-तोड़ मेहनत कर बनाई गई झाडू को शरारती तत्वों ने आग लगा दी। इस घटना से परिवार के रोजी-रोटी के सारे अरमान भी इस आग में जल गये। हालात यह है कि इस परिवार के पास अब न तो खाने को कुछ है और न ही घर वापसी के लिए किराया। ऐसे में परिवार के बच्चों से लेकर महिलाओं और पुरुषों तक का रो-रोकर बुरा हाल है। अब इस परिवार को सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की दरकार है।

बता दें कि भीलवाड़ा जिले से रोजगार के लिए एक परिवार हनुमानगढ़ गया। पूरा परिवार दिनभर की कड़ी मेहनत के बाद झोपड़ी में खाना बना रहा था तभी उनके द्वारा बनाकर रखे झाडू के ढेर में किन्हीं लोगों ने आग लगा दी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि आग किसी ने लगाई या किन्हीं कारणों के चलते लगी। उधर, इस घटना के बाद परिवार बिलख उठा। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। इस परिवार का कहना है कि वे दो दिन पहले ही वहां गये थे। इनका कहना है कि अब उनके पास ना खाने के लिए ना वापस घर लौटने के लिए रुपए हैं। उधर, आग की सूचना पर टाउन पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। परिवार की महिला नारायणी का कहना था कि वे पहली बार हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर झाड़ू बेचने के लिए गये थे । नारायणी की मांग है कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन उनकी मदद करें ताकि वे अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे और उनके नुकसान की भरपाई हो सके। 

Similar News