उत्तराखंड की तर्ज पर यूसीसी लाएगी भजनलाल सरकार!

Update: 2024-08-01 15:31 GMT
उत्तराखंड की तर्ज पर यूसीसी लाएगी भजनलाल सरकार!
  • whatsapp icon

उत्तराखंड के बाद अब भाजपा शासित राजस्थान में भी यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लाने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को विधानसभा में सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने सदन को ये जानकारी दी।

भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के सवाल के जवाब में विधि, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, हां, राज्य सरकार इस विषय में विचार कर रही है। सभी पहलुओं पर विचार करके सरकार की तरफ से उचित समय पर उक्त बिल लाया जाएगा। हालांकि सरकार ने बिल लाने और यूसीसी लागू करने की समय सीमा के बारे में नहीं बताया है।

Similar News