हत्या के मामले में आसींद पुलिस ने चार को पकड़ा अन्य की तलाश
By : राजकुमार माली
Update: 2024-08-28 09:57 GMT
भीलवाड़ा( हलचल ) जिले की आसींद पुलिस ने सालरमाला ग्राम में एक व्यक्ति की हत्या और चार लोगों को घायल करने के मामले के चार आरोपियों को पकड़ लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने हलचल को बताया कि आसींद क्षेत्र के सालारमाला ग्राम में बीती रात को उलाहना देने गए बहनोंई की हत्या और साले सहित चार लोगों के चोटिल होने के मामले में आसींद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को डिटेन कर लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है।
हत्या को लेकर लोग अस्पताल के मोर्चरी पर प्रदर्शन कर रहे हे।