अब अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान-: देशी पिस्टल के साथ पुलिस ने दो को दबोचा

By :  prem kumar
Update: 2024-10-08 17:35 GMT

  भीलवाड़ा बीएचएन। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से पुलिस ने अब अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी के तहत सुभाषनगर पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुये दो युवकों को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिंह के आदेश से विशेष टीम थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित की गई। इस बीच, एएसआई सुरेंद्र सिंह को रात्रि गश्त के दौरान डीएसटी टीम से सूचना मिली कि अहिंसा सर्किल से गुलाब बाग पेट्रोल पंप रोड़ पर एक बिना नंबरी स्विफ्ट कार खड़ी है। जिसमें अवैध हथियार हो सकता है। सूचना पर थाने की विशेष पुलिस टीम व डीएसटी टीम मौके पर पहुंची। जहां गुलाब वाटिका के पास अंधेरे की ओट में उक्त कार खड़ी मिली, जिसमें दो व्यक्ति बैठे मिले। कार की तलाशी ली तो डेस्क बोर्ड में एक देशी पिस्टल मिली। कार में सवार दो में से एक व्यक्ति मोनू जाट ने उक्त पिस्टल खुद की बताई। मोनू के पास पिस्टल का परमिट व लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने अवैध पिस्टल जब्त करते हुये सदर थाना क्षेत्र के रूपाहेली निवासी मोनू जाट 30 पुत्र बद्रीलाल जाट व सुभाषनगर थाना सर्किल में नोबल स्कूल के पास शिवनगर में रहने वाले पियूष 24 पुत्र किशन कोली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इनसे हथियार की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Similar News