डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ से अभद्रता व धक्का-मुक्की का आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-10-23 14:40 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल अस्पताल में डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ के साथ गाली गलौच व धक्का मुक्की कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक युवक को मांडल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मांडल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 23 अगस्त 2024 को चिकित्सा अधिकारी मांडल ईशान पुत्र राम सहाय मीणा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वे, डयूटी पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उनके साथ में नर्सिंगकर्मी विनोद धोबी, सबनम बानु अनीता तथा वार्ड बॉय राहुल भी डयूटी पर थे । 23 अगस्त की रात डेढ़ बजे एक्सीडेंट में घायल तीन मरिज अस्पताल आये थे। जिनका तत्परता के साथ ईलाज किया गया। इसी दौरान मरीजों के मिलने वाले नारायण कुमावत, शंकर जाट तथा 2 अन्य लोग अस्पताल आये आते ही स्टाफ के साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की कोशिश और अभद्र व्यवहार करते हुये गाली गलौच की । इस रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया था। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुये वांछित आरोपितों की धरपकड़ के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन, डीएसपी मेघा गोयल के सुपरविजन और थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने इस मामले में माल का खेड़ा, शंभुगढ़ निवासी सुरेश 24 पुत्र बालू जाट को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ दीवान महेंद्र सिंह, कांस्टेबल घेवरलाल, मनोहर व मनीष शामिल थे।  

Similar News