एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

By :  prem kumar
Update: 2024-10-30 10:38 GMT

इंदौर देशभर में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।  इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके चलते एक बार फिर हड़कंप मच गया।

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर मंगलवार को एक मैसेज मिला है, जिसमें दिल्‍ली से इंदौर आई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट मोड पर आ गई। बम दस्ते से प्लेन की चैकिंग कराई गई। इसके बाद थाने में उक्त आईडी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया लिमिटेड की एयरपोर्ट प्रबंधक मिली राय ने 29 अक्टूबर 2024 को एक आवेदन दिया था, जिसमें अज्ञात शख्स द्वारा दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट नंबर 1-636 में पाईप बम होने की बात कही गई है। राय के अनुसार, उक्त प्लेन दिल्ली से इंदौर और फिर मुंबई के लिए उड़ान भरता है। उड़ान के दौरान शाम 5 बजकर 8 मिनट पर सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से धमकी भरा संदेश आया था। लेकिन उड़ान इसके पहले मुंबई के लिए रवाना हो चुकी थी। क्षेत्रीय प्रभारी को इस बात की सूचना दी गई। मुंबई में प्लेन उतरने के बाद तत्काल उसकी चैकिंग कराई गई। हालांकि, जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल, एरोड्रम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Similar News