तीन ग्राम पंचायतों के दो महिला मेटों सहित तीन मेटों को किया ब्लेक लिस्टेड
मांडल चंद्र शेखर तिवाड़ी . पंचायत समिति मांडल के विकास अधिकारी गुलाबसिंह गुर्जर ने तीन ग्राम पंचायतों के दो महिला मेटों सहित तीन मेटों को ब्लेक लिस्टेड किया है और इन्हीं ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों और कनिष्ठ सहायकों प्रभावी मोनीटरिंग नहीं कर मेटों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। विकास अधिकारी गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत भीमड़ियास, लीरड़िया एवं भावलास के मेटों ने श्रमिक अवकाश के दिन भी श्रमिकों की हाजरी भरी थी। अधिकारियों द्वारा की गई मनरेगा कार्यों की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। मनरेगा के सहायक अभियंता अब्बास अली खान ने बताया कि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्द्रभान सिंह भाटी क निर्देश पर ग्राम पंचायत भीमड़ियास व भावलास की महिला मेट क्रमशः रामप्यारी व लक्ष्मीदेवी तथा लीरड़िया पंचायत के मेट रतनलाल रेगर को ब्लेक लिस्टेड किया है जबकि पंचायत भीमड़ियास के ग्राम विकास अधिकारी सु श्री अनिता खटीक, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नारायण लाल बैरवा, कनिष्ठ सहायक नारायण लाल बलाई, पंचायत भावलास के ग्राम विकास अधिकारी सांवरमल, कनिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश कुमार खटीक, कनिष्ठ सहायक रामसुख भील और पंचायत लीरड़िया के ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद जाफर शेख, कनिष्ठ तकनीकी सहायक अशोक कुमार जाट तथा कनिष्ठ सहायक कृष्णगोपाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।