आधीरात में स्कॉर्पियो में घूमकर ऑनलाइन सट्टा खाईवाली करते दो युवक गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त

By :  prem kumar
Update: 2024-11-24 12:21 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। आधी रात को स्कॉर्पियो में घूमकर ऑन लाइन सट्टा लेते दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर मोबाइल फोन जब्त किये हैं। वहीं कागजात पेश नहीं करने पर स्कॉर्पियो वाहन को भी एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना अधिकारी राजपाल सिंह बीती रात उच्चाधिकारियों के आदेश से एएसआई कैलाशचंद्र मीणा, कांस्टेबल पवन व चालक राकेश कुमार के साथ सरकारी जीप से गश्त के लिए निकले। रात ढाई बजे गोल प्याऊ चौराहा पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि 100 फीट रोड पर एक स्कॉर्पियो, जो राजसमंद में पंजीकृत है, खड़ी है। उसमें दो युवक बैठे हैं, जो अपने-अपने मोबाइल से बड़े स्तर पर ऑन लाइन सट्टे का काम कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम सवा तीन बजे प्रताप नगर थाना इलाके में सौ फीट रोड पर पहुंचे, जहां मुखबिर सूचना के अनुसार, स्कॉर्पियो खड़ी थी जो पुलिस जीप को देखकर रवाना होकर आगे जाने लगी। पुलिस ने स्कॉर्पियो का पीछा किया। यह स्कॉर्पियो विवेकानंद नगर की गलियों व सब्जीमंडी होते हुये शास्त्रीनगर बाजाी मंदिर की ओर आगे चली गई, जिसे पुलिस ने रुकवाया। स्कॉर्पियो में दो लोग सवार थे। पुलिस को देखकर ये दोनों अपने आप को छोड देने के लिये बार-बार गुहार करने लगे । पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को रायपुरियाकलां, गुंदली, थाना आकोला, चित्तौडग़ढ हाल तेरापंथ नगर भीलवाड़ा निवासी प्रवीण सिंह बड़वा 20 पुत्र राधेश्याम बड़वा व दूसरे ने पुलिस लाइन शिव नगर निवासी राजेश सैनी पुत्र गोपाललाल माली बताया। पुलिस ने प्रवीण सिंह की तलाशी ली तो उसके पंट की दाहिनी जेब से एक एप्पल कंपनी का मोबाईल मिला जिसको चैक किया तो मोबाइल में इंद्रा सीके विड्रॉल लेजर 53 नाम का वाट्सऐप ग्रुप मिला। ग्रुप में दस सदस्य बना रखे थे। ग्रुप एडमिन प्रवीण सिंह व अन्य पांच व्यक्ति थे। जिसमें ऑन लाइन सट्टा के संबंध में सूचनायें व सट्टा राशि के स्क्रीन शॉप प्रेषित किये हुये थे।

इसी तरह राजेश के पास भी एक मोबाइल मिला, जिसमें प्रवीण सिंह के वाटसऐप नंबर पर अपने वाट्सऐप से सटटा के संबंध में ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किये हुए है।

अपने अकाउंट से सटोरियों को करते थे रुपये ट्रांसफर, मिलता था कमिशन

प्रवीण सिंह व राजेश से पुलिस के द्वारा पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि इन्स्टाग्राम पर गेम्स के एड देखकर उन्होंने एड पर बताये अनुसार मोबाईल नंबरों पर सम्पर्क किया तो उन्होंन इस बारें में पुरी जानकारी दे दी। फिर उन्होंनें ं व्हाट्अप ग्रुप में जोड दिया ओर हमारे अकाउंट की जानकारी ली। वे, हमारे अकाउंट में रूपयें ट्रांसफर कर देते। फिर उनके बताये अनुसार हम दोनों अपने-अपने अकाउंट से सट्टा खेलने वालों के अकाउंट में रूपयें ट्रांसफर कर देते थे। जिसका हमें कमीशन मिलता है।

देवकिशन आचार्य खिलवाता है ऑन लाइन सट्टा

आरोपितों ने कबूल किया कि उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि कपासन चित्तौडग़ढ़ निवासी देवकिशन पुत्र नानालाल आचार्य ने मास्टर आईडी ले रखी है और वही सभी को यहां आस-पास ऑनलाईन आईडी उपलब्ध करवाकर सट्टा खिलवाता है। क्रिकेट मैच या केसिनों गेम पर खुब लोग सट्टा खेलते है। उनके नंबर पर हम रूपयें ट्रांसफर कर देते हैं। आरोपितों ने कबूल किया कि हम, दोस्त लोग गाडियों में घुमते-घुमते ही यह सट्टा की खाईवाली का काम करते है ताकि किसी को कोई पता नहीं चले।

थार जीप में दो और सवार थे, जो निकल गये

प्रवीण व राजेश ने कबूल किया कि उनके साथ दो दोस्त शुभम वैष्णव ओर दिनेश जाटभी थार जीप में हमारे साथ ही सट्टे का काम कर रहे थे, लेकिन वे दोनों कुछ देर पहले ही चले गये थे। आरोपितों ने कबूला किया कि हम, अपने मोबाइल से व्हाट्सअप चलाकर आनलाईन सटटा का काम करने के लिए अपने व्हाट्सअप से ऑनलाईन मैसेज भेजकर आपसी षडयन्त्र रचकर आम जन को झुठी प्रवंचना करके रुपये का लालच देकर आम जन से रुपये ठग कर अपने हित का लाभ कर रहे थे।

प्रवीण व राजेश गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने आरोपित प्रवीण सिंह वराजेश सैनी को ऑन लाइन सट्टा की खाईवाली कर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली। मामले की अग्रिम जांच भीमगंज पुलिस को सौंपी गई है।  

Similar News