थाना प्रभारी पर हमला, पुलिस पर पथराव व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में तीन और आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-11-24 14:49 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल कस्बे में मोहर्रम के ताजिये निकालने के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपितों  मोहम्मद शबीर, रूस्तम अली व्  सुफियान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो इस मामले में 27 आरोपित बनाये गये, जिनमें से तीन पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 21 की अब भी पुलिस को तलाश है।

मांडल पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को शाम साढ़े सात बजे मोहर्रम जाटों का चौपा मुकाम पर पहुंचा था, तभी कुछ लोग मोहर्रम को बड़ा मंदिर मुकाम लगाने के लिए रवाना होने लगे। तय समय के मोहर्रम बड़ा मंदिर नहीं पहुंचने और सवा सात बजे मंदिर प आरती व सुंदरकांड पाठ शुरु होने से दोनों समुदायों के बीच सांप्रदायिक सौहाद्र्ध कायम रखने के लिए मोहर्रम को जाटों का चौपा पर रोकने के लिए समझाइश की। इस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मोहर्रम को ले जाने की जिद्द की। उनको कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक हिदायत दी गयी। इसके बाद बडा मंदिर पर आरती एवं सुन्दर काण्ड के पाठ समाप्त होने के बाद तीनों मोहर्रम जाटो के चौपा से रवाना होरात करीब 2 बजे बड़ा मंदिर के पास पहुंचे। तभी मोहर्रम में शरीक कुछ व्यक्ति उत्तेजित होकर प्रदर्शन करने लगे एवं प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों की अवहेलना कर कानून व्यवस्था में डयूटी में लगे पुलिस जाप्ता के साथ धक्का मुक्की की। इस पर थाना प्रभारी संजय कुमार उत्तेजित व्यक्तियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हिदायत दे कर समझाईश कर रहे थे तभी भीड़ में से एक व्यक्ति ने थानाधिकारी गुर्जर पर डण्डे से वार किया जिसका उन्होंने हाथ से बचाव किया। इसके चलते बांयें हाथ पर गंभीर चोट आई। मौके पर उपस्थित भीड में सम्मिलित अन्य व्यक्ति भी उग्र होकर उत्तेजक नारेबाजी एवं पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की करने लगे । समझाइश के बावजूद जुलूस में मौजूद भीड नियन्त्रण में नहीं रहकर उग्र प्रदर्शन करते हुये बड़ा मंदिर चौक से नहीं हट रही थी। इसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया । भीड़ और उत्तेजित होकर थाना प्रभारी व पुलिस जाप्ता के साथ धक्का मुक्की कर पत्थर फेंकने लगी। इस प्रकार मोहर्रम में शरीक कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रशासन की बात नहीं नान कर, राज कार्य में बाधा पहुंचाकर, कानून व्यवस्था प्रमावित की। इसे लेकर प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने इस मामले में फरार आरोपितों की धरपकड़ के लिए एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल के निर्देशन व डीएसपी मांडल सुश्री मेघा गोयल के के सुपरविजन में मांडल थाने से विशेष टीम गठित की। इस टीम ने गोपालद्वारा, मांडल निवासी मोहम्मद शबीर शेख उर्फ साबीर 22 पुत्र एहसान मोहम्मद शेख, रूस्तम अली उर्फ बल्लू तगारी 27 पुत्र सदीक मोहम्मद बिसायती सदर बाजार माण्डल हाल घोवणी नाडी माण्डल और मोमिन मोहल्ला मांडल निवासी सुफियान 20 पुत्र बशीर मोहम्मद उर्फ गुढढा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 27 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। तीन पूर्व में गिरफ्तार कर लिये गये, जबकि 21 अभी फरार हैं।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी संजय गुर्जर, एएसआई पृथ्वीराज, दीवान महेंद्र सिंह, कांस्टेबल घेवरराम व मनोहर (विशेष योगदान), रमेश शामिल थे।  

Similar News