भीलवाड़ा जीआरपी ने धर्म परिवर्तन के लिए ले जाई जा रही युवती को बचाया, साजिश नाकाम

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने धर्म परिवर्तन के लिए ले गए जा रही है युवती को सुरक्षित बचा लिया है । इसे इंदौर से दिल्ली ले जाया जा रहा था जबकि युवती कोटा की रहने वाली है । पुलिस ने मांडलगढ़ और जयपुर से दो अलग-अलग योजना को भी डिटेल दिया जिनसे पूछताछ की जा रही है । बाद में युवती को परिजनों के हवाले कर दिया । डीएसपी रामअवतार चौधरी ने बताया कि कोटा के भाटापाड़ा रामपुरा निवासी 23 वर्षीय सुरभि मेहता को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया। कोटा में परिजन नवीन मेहता पुत्र संपतराज ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उनकी भतीजी जन्म से मूक-बधिर है। उसके माता-पिता भी मूक-बधिर हैं। सुरभि 19 नवंबर को इंदौर गई थी। कोटा वापस नहीं लौटी। पता चला कि सुरभि रामगंजमंडी स्टेशन पर उतर गई, लेकिन बाद में उसके मोबाइल की लोकेशन इंदौर में कन्वेक्शन सेंटर में मिली।

इस पर परिजन ने शक जताया कि सुरभि का धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची जा रही है। कुछ लोग बहला-फुसला कर दिल्ली ले जा रहे हैं। जीआरपी अजमेर क्षेत्र के सभी थाना-चौकी स्टाफ को अलर्ट किया गया। रविवार को इंदौर से सराय रोहिल्ला जाने वाली स्पेशल ट्रेन में सुरभि मिल गई। बहला-फुसला कर ले जाने के शक में मालवीय नगर जयपुर निवासी खुशबू यादव को मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर डिटेन किया गया। उसके बयान के आधार पर विजयपथ शिप्रापथ जयपुर निवासी सलोनी जैन को जयपुर रेलवे स्टेशन पर डिटेन किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मूक-बधिर युवती को दिल्ली ले जा रहे थे।

Next Story