दो युवकों ने दी जान, दो की सडक़ हादसे में मौत

By :  prem kumar
Update: 2024-12-22 14:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रविवार को दो नौजवानों ने खुदकुशी कर ली, जबकि दो लोगों की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

प्रतापनगर थाने के एएसआई राजू गिरी ने बताया कि पांसल चौराहा क्षेत्र में किराये से रहने वाले बिहार के सिवान जिले के गांव गोरियाकोठी निवासी रामप्रवेश 19 पुत्र जयराम महतो गमछे का फंदा लगाकर कड़े से लटककर खुदकुशी कर ली। इसका पता तब चला, जब रामप्रवेश ने दरवाजा नहीं खोला। अन्य किरायेदारों ने कमरे में देखा तो वह फंदे से झुलता मिला। इसके चलते किरायेदारों ने रामप्रवेश के यहां रहने वाले काका मदन को सूचना दी। मदन के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। रामप्रवेश यहां मजदूरी कर रहा था। उधर,

एक अन्य घटना आसींद थाने के भीलों की झोंपडिय़ां गांव में हुई। एएसआई मुरलीधर शर्मा ने बताया कि बदनोर थाने के राणावतों का खेड़ा निवासी मुकेश 23 पुत्र गंगाराम भील इन दिनों अपने ननिहाल भीलों की झोंपडिय़ां में था। जहां 21 दिसंबर को उसने सल्फोस का सेवन कर लिया। उसे हालत बिगडऩे पर आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मुकेश का शव परिजनों को सौंप दिया।

शंभुगढ़ क्षेत्र में दो हादसे, दो की मौत

शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि बीती रात जौधड़ास निवासी कन्हैयालाल 55 पुत्र नंदा गुर्जर अपने खेत से घर लौट रहा था। इस दौरान उसे वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे रायला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी थाना सर्किल में एक अन्य हादसा दांतड़ा-हाजियास रोड़ पर हुआ। दीवान राजाराम ने बताया कि रविवार को लोगों ने एक युक का शव बाइक के साथ गड्ढे में पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान दांतड़ा निवासी पुखराज 26 पुत्र गोपी बलाई के रूप में कर ली गई। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान मृतक के चचेरे भाई रामचंद्र पुत्र गोविंद बलाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई पुखराज टोंकरवाड़ से घर आ रहा था। इस दौरान एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे पुखराज की मौत हो गई। मौके पर कार की नंबर प्लेट टूटी मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News