ननद को भगा ले जाने वाले युवक के रिश्तेदार ने भाभी को किये गलत मैसेज, उलाहना देने पर किया हमला, एक घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-15 08:34 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक माह पहले युवती को भगा ले जाने वाले युवक के दोस्त ने युवती की भाभी को मोबाइल पर न केवल गलत मैसेज किये, बल्कि युवक पर हमला भी कर दिया। घायल को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल की पत्नी की रिपोर्ट पर सुभाषनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, सलोनी यादव ने थाने में रिपोर्ट दी जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक महीने पहले उसकी ननद को हर्ष भगा ले गया था। हर्ष का रिश्तेदार राजेंद्र परिवादिया के फोन पर गलत मैसेज कर रहा था। इस पर परिवादिया अपनी सास प्रेम के साथ राजेंद्र के घर के बाहर समझाइश करने गये, जहां सुमित यादव व हर्ष यादव आ गये। इन लोगों ने परिवादिया की सास को धक्का मारा, जिससे वह जमीन पर गिर गई। उनकी आवाज सुनकर परिवादिया के पति संजय यादव आ गये। इसके बाद आपस में बोलचाल हो गई। इस पर हर्ष यादव और सुमित यादव ने परिवादिया के पति के सिर पर लोहे के पाईप से हमला किया, जिससे वह लहु लुहान हो गए। घायल संजय को एमजीएच में भर्ती करवाया गया। सलोनी ने रिपोर्ट में बताया कि घटना 12 जनवरी की रात 11 बजे की है। वे, इलाज में व्यस्त होने से अब यह रिपोर्ट पेश कर रही है। डिंपल ने रिपोर्ट में यह आरोप भी लगाये कि महेश यादव और ननद हमें मारपीट व जान से मारने की धमकी दे रहे है । पुलिस ने सलोनी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 115 (2). 126(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच दीवान सतीश कुमार को सौंपी गई है।  

Similar News