रमा विहार में फ्रीज लदा कंटेनर भभका, गैस सिलेंडर फटने की आशंका से फैली दहशत, आधा किलोमीटर दूर ले जाकर काबू पाया

भीलवाड़ा BHN. शहर के रमा विहार में मंगलवार शाम ऐसा हादसा देखने को मिला कि लोग अपनी जान की परवाह किए बिना भाग खड़े हुए। यहां फ्रीज से लदा ट्रक कंटेनर अचानक आग के गोले में बदल गया। फ्रीज के गैस सिलेंडर में विस्फोट से जान-माल के नुकसान की आशंका के चलते जलते हुये कंटेनर को आधा किलोमीटर दूर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके बाद चार दमकलों व जेसीबी की मदद से आग पर काबू पाया गया। बता दें कि एक गोदाम के बाहर ऊपर से गुजरती बिजली लाइन को कंटेनर के छूने से यह हादसा हुआ। आग की विकरालता को लेकर आसपास की घनी आबादी में लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
मची अफरा-तफरी
आसपास के लोग घरों से निकल कर दूर-दूर भागे। आग इतनी भयानक थी कि फ्रीज के गैस सिलेंडर फटने का खतरा मंडराने लगा। पुलिस ने तुरंत कंटेनर को आबादी क्षेत्र से हटा कर लगभग आधा किलोमीटर दूर रिंग रोड पर ले जाने का फैसला किया। इस दौरान चार दमकल और जेसीबी मौके पर पहुंची। कंटेनर की बॉडी तोडक़र आग पर आखिरकार काबू पाया गया।
सुरक्षित करवाना पड़ा इलाका
घटना डेढ़ घंटे तक जारी रही। इस दौरान लोग और पुलिस दोनों ही दहशत में थे। आग के विकराल रूप ने इलाके में भारी दहशत फैला दी। चारों तरफ धुआं और लपटें उठ रही थीं। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित करवा दिया।
टला बड़ा हादसा
यह घटना शहर में आग और विस्फोट की खौफनाक दहशत का सबक है। फ्रीज लदा कंटेनर और बिजली लाइनों के निकट संचालन के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने समय रहते काबू पाया, अन्यथा हादसा पूरी आबादी के लिए विनाशकारी साबित हो सकता था।
थाना प्रभारी का बयान
सुभाषनगर थाना प्रभारी कैलाश कुमार विश्नौई ने बताया कि कंटेनर एक इलेक्ट्रोनिक्स गोदाम पर आया था। जहां बिजली लाइन छू जाने से कंटेनर में आग लग गई। आग से हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हुआ है।
