व्यापारी का पिस्टल की नोंक पर कार सहित अपहरण, 45 लाख रुपये की मांगी फिरौती, ये हुए गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक पेंट व्यवसायी का उनकी कार सहित अपहरण कर परिजनों से 45 लाख रुपये की फि
रौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना व्यापारी की शॉप के आस-पास की है। पुलिस ने वारदात की सूचना मिलते ही बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। करीब 15 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हरिपुरा चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान बदमाशों को घेरा और अगवा व्यापारी को मुक्त करवाते हुये चार अपहरणकर्ताओं को मौके से डिटेन कर लिया, जबकि दो अन्य बदमाशों के भी पकड़े जाने की सूचना है। पकड़े गये बदमाश आसींद, शाहपुरा और भीलवाड़ा के बताये गये हैं।
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरके कॉलोनी निवासी आदित्य जैन 35 का गांधी नगर क्षेत्र में पुराने बीएसएल मिल के सामने पेंट का व्यवसाय है। आदित्य प्रतिदिन रात नौ बजे तक घर लौट आते हैं, लेकिन सोमवार की रात वे घर नहीं पहुंचे। इसे लेकर परिजनों की चिंता बढ़ गई। परिजन आदित्य की तलाश करते रहे। इस बीच, रात 12 बजे के आस-पास आदित्य के मोबाइल से उनकी पत्नी के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने आदित्य को अगवा करने की बात कहकर रिहाई के बदले 45 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ताओं की इस धमकी से परिवार सकते में आ गया। आदित्य के अपहरण की रिपोर्ट उनके पिता ने प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाई है।
उधर, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर टीमें गठित की है, जो अपहरणकर्ताओं व अगवा व्यापारी की तलाश में जुट गई। पुलिस लोकेशन ली तो आसींद क्षेत्र में होने का पता चला। इसके चलते आसींद पुलिस के साथ ही एएसपी विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व में टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। मंगलवार सुबह आसींद पुलिस बदमाशों के पीछे लगी। बदमाश आगे और पुलिस पीछे थी। इस पर आसींद पुलिस ने मांडल पुलिस को नाकाबंदी करने के लिए कहा। इसके चलते हरिपुरा चौकी पुलिस ने हरिपुरा चौराहा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली आगे लगाकर नाकाबंदी की। इस दौरान आई कीया कार को पुलिस ने रोक लिया। उसमें अगवा व्यापारी आदित्य के साथ ही चार अपहरणकर्ता भी थे। पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं को डिटेन कर व्यापारी को मुक्त करवा लिया। वहीं दो अन्य के भी पकड़े जाने की सूचना है। उधर, सूत्रों की माने तो सोमवार रात आठ बजे के आस-पास व्यापारी आदित्य का उनकी शॉप के आस-पास से कार सहित इन बदमाशों ने अपहरण कर लिया और फिरौती की मांग करते हुये ये बदमाश, पीडि़त व्यापारी को इधर-उधर घूमाते रहे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों की तलाश है। 25 से ३८ साल के पकड़े गये बदमाश भीलवाड़ा, शाहपुरा और आसींद क्षेत्र के बताये जा रहे हैं। जिनसे जिले के ही एक पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है। इस बीच, पुलिस ने पीडि़त व्यापारी का जिला अस्पताल में मेडिकल व प्राथमिक उपचार करवाया है। व्यापारी के हाथ में चोट आई है। पूरे घटनाक्रम का पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।
ये हुए गिरफ्तार -
पुलिस ने आजाद नगर के रहने वाले कैलाश पिता कन्हैयालाल सुथार, करजालिया आसींद निवासी गौरीशंकर पिता गोपालाल शर्मा, कादीसहना शाहपुरा निवासी सन्नी पिता ब्रजेश घूसर (हाल आर के कॉलोनी पप्पू हरिजन के मकान में किरायेदार), सगरेव रायपुर निवासी हाल सांवरिया मंदिर आजाद नगर निवासी आनंद पिता हंसराज सोनी, धमाणा जिला चित्तौड हाल गौतम आश्रम आजादनगर निवासी मनोज पिता जमनाशंकर पारासर और आमली हमीरगढ़ निवासी गोविंद पिता भैरूलाल शर्मा ।