भीलवाड़ा का माहौल खराब करने का प्रयास, हिंदू संगठन नहीं करेंगे बर्दाश्त, आंदोलन की दी चेतावनी

Update: 2024-06-24 07:42 GMT

भीलवाडा़ (विजय/प्रहलाद तेली)। भीलवाड़ा शहर में माहौल खराब करने को लेकर एक के बाद एक घटनाएं हुई है। ऐसी घटनाओं की अगर समय रहते रोकथाम नहीं की गई तो हिंदू संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और आन्दोलन करेगा। यह बात आज विश्व हिंदू परिषद के विजय ओझा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि रविवार शाम कुमुद विहार कॉलोनी के निकट सड़क किनारे जानवरों के सिर कटे हुए अवशेष मिले है जिससे एक बार तो हड़कम्प मच गया था। संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और देखा तो भैंसों के कटे हुए सिर और अवशेष पड़े हुए मिले थे। ओझा ने आरोप लगाया कि शहर में एक भी बूचडख़ाना नहीं है फिर एक साथ इतने बड़ी मात्रा में अवशेष शहर में माहौल खराब करना व दंगे भड़काने का प्रयास हो सकता है। इस मामले की उन्होंने जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि कल ही गांधी पार्क में संघ की शाखा के खिलाफ नाबालिग जिहाद करते हुए स्वयंसेवकों पर हमला किया। वहीं लेबर कॉलोनी के कश्मीर शेख के परिवार ने अराजकता फैलाते हुए हिंदू परिवारों के साथ मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में इस तरह के और भी लव जिहादी घटनाक्रम भी शहर में हुए है। इससे लगता है शहर में औछी मानसिकता वाले लोग शहर का माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर रहे है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस तरह के घटनाक्रम को तुरन्त रोका जाये। ऐसी घटनाओं को हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और आन्दोलन करेगा। 

Similar News