चारा लेने गया युवक पैर फिसलने से नदी में गिरा, हुई मौत, एसडीआरएफ ने निकाला नदी से शव

By :  prem kumar
Update: 2024-08-18 10:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। चारा लेने के लिए सिजारे के खेत पर गया युवक पैर फिसलने से खारी नदी में जा गिरा और तेज बहाव में बह गया। घटना करेड़ा थाने के खांखला का खेड़ा-बागजणा इलाके में हुई। एसडीआरएफ की टीम ने अथक प्रयास कर युवक का शव नदी से निकाला, जिसे पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

करेड़ा थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर ने बताया कि रायपुर थाने के वागड़ गांव का पिंटू 32 पुत्र भंवर भील रविवारको खाखरिया खेड़ा-बागजणा के बीच नारायण नाथ पुत्र सुवानाथ के सिजारे के खेत पर चारा लेने गया। वापस लौटते समय पैर फिसलने से पिंटू नदी में जा गिरा और पानी के तेज बहाव में बह गया।सूचना मिलने पर करेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने अथक प्रयास कर पिंटू को ढूंढ निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट मृतक के भाई किशन भील ने करेड़ा पुलिस को दी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 

Similar News