अनिल धाकड़ गिरफ्तार-: रेप व ब्लैकमेल कर गर्भवती युवती को जान देने के लिए मजबूर करने का है आरोप

By :  prem kumar
Update: 2024-10-24 06:36 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रेप व ब्लैकमेलिंग की शिकार 19 साल की एक युवती को खुदकुशी करने को मजबूर करने के आरोपित अनिल धाकड़ को आखिरकार बीगोद पुलिस ने धर लिया। पुलिस अब गिरफ्तार अनिल से गहन पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बीगोद थाने मेें एक व्यक्ति ने 16 अक्टूबर को रिपोर्ट दी कि उसकी 19 साल की अविवाहित बेटी को मेहताजी का खेड़ा निवासी अनिल कुमार पुत्र रामचंद्र धाकड़ एक साल से लगातार ब्लैकमेल करते हुये उठा ले जाने और जबरन विवाह करने के लिए वह परेशान कर रहा था। उसके साथ अकेले में जबरदस्ती करता है। मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता। परिवादी ने अनिल को उसके घर जाकर उलाहना दिया। आरोपित के पिता रामचंद्र धाकड़ ने विश्वास दिलाया कि अनिल से गलती हो गई है, आज के बाद वह लडक़ी को परेशान नहीं करेगा। इसके बावजूद भी अनिल उसे परेशान करता रहा। 10 अक्टूबर की सुबह करीब 5 बजे परिवादी की बेटी रोने-चिल्लाने और उल्टी करने लगी। परिवादी अपनी बेटी को जिला अस्पताल ले गया। रास्ते में बेटी ने उसे बताया कि अनिल धाकड़ लगातार उसे परेशान और ब्लैकमेल कर रहा था कि तू मेरे से विवाह कर ले, नहीं तो तुम्हें समाज और गांव में बदनाम कर दूंगा। इसे लेकर वह आरोपित अनिल से तंग आ गई थी। बेटी ने उससे कहा कि आरोपित अनिल से पीछा छुड़ाने के लिए उसने कीटनाशक दवा पी ली है। इसके बाद वह रास्ते में ही बेहौश हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने परिवादी को उसकी बेटी के चार माह से गर्भवती होने की बात बताई। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने रेप, छेड़छाड़ व ब्लैकमेलिंग के आरोप में केस दर्ज किया। इसके बाद 21 अक्टूबर को इस पीडि़त युवती ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश, एएसपी पारसमल जैन के निर्देशन और डीएसपी मांडलगढ़ बाबूलाल के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने आरोपी अनिल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में बीगोद थाना प्रभारी सुनील कुमार, दीवान सुरेश कुमार, कांस्टेबल मेघाराम, महेश कुमार, और संजय कुमार शामिल थे।  

Similar News