सावधान: मौज मस्ती करनी हो तो तुम्हे लड़की का नंबर दे सकता हूं...’, और जाल में फंस गया वो....!
एक किसान का अश्लील वीडियो बनाकर रुपये मांगने का मामला सामने आया। निजी कंपनी के नाम पर फाइनेंस करने वाला कर्मचारी और महिला ने किसान का अश्लील वीडियो डिलीट करने के लिए 90 लाख रुपये की मांग की थी।
ईतनी बड़ी राशि की मांग करने से किसान का स्वास्थ्य बिगड़ गया। वह अवसाद में आ गया। इस मामले में स्वजन ने साथ दिया। जो हुआ उसे भूल कर सारी बातें बताने के लिए कहा। इसके बाद किसान ने स्वजन को पूरा मामला बताया और कोतवाली थाने में कर्मचारी और महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मोबाइल भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, सादलपुर क्षेत्र के किसान को फरवरी में होम लोन की आवश्यकता थी। इस पर उसका संपर्क फाइनेंस करवाने वाले कर्मचारी नालछा के पवन नायक से हुआ। कर्मचारी ने लोन दिलाने के नाम पर किसान को पेट्रोल पंप के पास कार्यालय में बुलाया था। यहां आरोपित ने 12 लाख 80 हजार रुपये का लोन भी ग्रहम हाउसिंग फाइनेंस से करवाया था।
'तुम्हें एन्जॉइ करना हो तो लड़की का नंबर दे सकता हूं...’, और जाल में फंस गया किसान
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने किसान को युवती का नंबर दिया था। इसके बाद किसान उससे मिलने होटल गया था। जहां पर युवती ने किसान का अश्लील वीडियो बना लिया और इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर 90 लाख रुपये मांगने लगी।
किसान को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी युवती। धमकाए जाने के बाद से घर में अवसाद में आ गया था किसान। परिवार ने पूछा तो किसान ने उन्हें सबकुछ सच बता दिया।
पुलिस के अनुसार, सादलपुर क्षेत्र के किसान को फरवरी में होम लोन की आवश्यकता थी। इस पर उसका संपर्क फाइनेंस करवाने वाले कर्मचारी नालछा के पवन नायक से हुआ। कर्मचारी ने लोन दिलाने के नाम पर किसान को पेट्रोल पंप के पास कार्यालय में बुलाया था। यहां आरोपित ने 12 लाख 80 हजार रुपये का लोन भी ग्रहम हाउसिंग फाइनेंस से करवाया था।इसके बाद से ही आरोपित पवन और किसान का मिलना-जुलना बढ़ गया था। पवन को जब पता चला कि किसान के पास 60 बीघा जमीन है तो उसने किसान से कहा कि यदि जीवन के आनंद का अनुभव करना है तो वह युवती से बातचीत करवा सकता है।
महिला का मोबाइल नंबर दिया था
इसके बाद आरोपित पवन ने तिरला क्षेत्र की संगीता उर्फ थावरी नामक युवती का मोबाइल नंबर किसान को दिया। फिर संगीता और किसान के बीच फोन पर बातचीत होने लगी। 18 अक्टूबर को युवती ने किसान को फोन कर देवीजी रोड स्थित होटल में मिलने के लिए बुलाया।
युवती ने किसान से वीडियो डिलीट करने के लिए 90 लाख रुपये की मांग रखी। इतनी बड़ी राशि देने से इन्कार कर दिया तो महिला ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद किसान ने संगीता और पवन को पांच से छह लाख रुपये देने की बात कही।
बड़ी राशि किसान से नहीं मिलने पर उसे हर महीने 15 लाख रुपये देने के लिए कहा, लेकिन किसान ने इन्कार कर दिया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मंगलवार देर रात प्रकरण दर्ज किया। बुधवार को जाल बिछाकर दोनों को पकड़ लिया।