भीलवाड़ा में आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को अवकाश घोषित
By : prem kumar
Update: 2025-01-12 15:03 GMT
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा, भीलवाड़ा ने अत्यधिक शीत लहर की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त कार्मिक निर्धारित समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य करेंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अरुणा गारू ने जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में यह आदेश जारी किया।