भीलवाड़ा-: फैक्ट्री भभकी, मची अफरा-तफरी, आधादर्जन दमकलों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू, मशीनें व कॉटन खाक

By :  prem kumar
Update: 2025-03-24 10:30 GMT
फैक्ट्री भभकी, मची अफरा-तफरी, आधादर्जन दमकलों ने तीन घंटे में पाया आग पर काबू, मशीनें व कॉटन खाक
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा थाना इलाके में लांबा मार्ग स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं अंदर रखा कच्चा व तैयार माल और मशीन जल गई। आग से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकलों की मदद से तीन घंटे बाद आग को नियंत्रित कर लिया गया। फिल्हाल आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

गुलाबपुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लांबा रोड़ पर विकास आचार्य व पप्पू सरदार मातेश्वरी फायबर नाम से फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। सोमवार दोपहर फैक्ट्री चालू थी, तभी अचानक आग लग गई। आग ने मशीनों और वहां रखे कॉटन को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। अफरा-तफरी के बीच फैक्ट्री में मौजूद लोग बाहर निकल आये और पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।इस पर गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं आगूंचा माइंस, मयूर मिल व नगर पालिका गुलाबपुरा से एक के बाद एक करीब आधा दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। इस बीच, फैक्ट्री में लगी आग से निकलता धुएं का गुब्बार काफी दूर तक दिखाई पड़ रहा था। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग से फैक्ट्री की चारदीवारी, टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गये। फैक्ट्री प्रबंधन ने गुलाबपुरा पुलिस को बताया कि फैक्ट्री में रखे कच्चे व तैयार माल के 800 से 900 बोरे व मशीनें जल गई। फिल्हाल आग के कारण सामने नहीं आये हैं।  

Similar News