पता पूछने के बहाने सोने की चेन लूटी,: 80 साल की महिला ने दिखाया साहस, बदमाश को दबोचा

80 साल की महिला ने दिखाया साहस, बदमाश को दबोचा
X

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के मैन सेक्टर शास्त्रीनगर में घर के बाहर गेट पर खड़ी महिला से पता पूछने के बहाने बदमाश ने सोने की चेन झपट ली और भागने लगा, लेकिन तभी ८० साल की इस महिला ने साहस दिखाते हुये बदमाश की बाइक को पकड़ लिया और चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर नजदीक ही मंदिर से आये लोगों ने इस बदमाश को दबोचकर उसकी पिटाई कर दी और बाद में कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर उक्त बदमाश से पूछताछ शुरु कर दी।

मैन सेक्टर, शास्त्रीनगर निवासी छगनलाल जैन ने बताया कि उनकी ८० वर्षीया पत्नी सुशीला शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे घर के बाहर फाटक के पास खड़ी थी। इस दौरान बाइक लेकर एक बदमाश वहां आया। बाइक से उतरकर यह बदमाश पता पूछने के बहाने सुशीला के पास आया। सुशीला ने उक्त बदमाश द्वारा पूछे गये ऐड्रेस के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की, तभी बदमाश ने झपट्टा मारकर सुशीला के गले से सोने की चेन तोड़ ली। आधी चेन बदमाश के हाथ में चली गई, जबकि आधी सुशीला ने अपने हाथ में पकड़ ली। उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद यह बदमाश बाइक पर बैठकर भागने लगा तो सुशीला ने साहस दिखाया और उसकी बाइक को पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद सुशीला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। घर के नजदीक ही मंदिर से चार-पांच लोग सुशीला की मदद को आ गये और उन्होंने इस बदमाश को दबोच लिया। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इस बदमाश को पिटाई करने के बाद कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उधर, कोतवाली पुलिस ने बताया कि छगन लाल जैन की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर मौके से पकड़े गये आरोपित को डिटेन किया है। उक्त आरोपित ने खुद को बड़लियास थाना इलाके का बबलू पुत्र कालू सैन बताया है। फिल्हाल इस आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि पूछताछ के बाद और भी इस तरह की वारदातें खुल सकती है।

Next Story