भैंस को पानी पिलाने गये युवक की तालाब में डूबने से मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-03-17 14:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रासेड़ गांव में सोमवार दोपहर भैंस को पानी पिलाने गये युवक की तालाब में गिरकर डूबने से मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक छा गया।

पारोली थाने के दीवान जगदीश ने बताया कि रासेड़ निवासी सांवर लाल 35 पुत्र किशन रैगर सोमवार दोपहर भैंस को पानी पिलाने गांव के ही तालाब पर गया, जहां वह पैर फिसलने से अंदर जा गिरा और डूब गया। सांवर के घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश करते हुये तालाब पर पहुंचे और तलाश की तो सांवर तालाब में मृत मिला। उसे तालाब से निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव कब्जे में लिया, जिसे कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News