डोडा-चूरा तस्करी मामले में छह साल बाद पकड़ा गया आरोपित, दस हजार रुपये का घोषित था ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-चूरा तस्करी के एक मामले में छह साल से फरार आरोपित को डीएसटी ने दबोच लिया। हमीरगढ़ पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
हमीरगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एएसपी पारस जैन के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने बताया कि 21 जनवरी 2019 को तत्कालीन थाना प्रभारी सुगन सिंह ने नाकाबंदी के दौरान स्वरुपगंज चौराहे पर एक कार से 60 किलो डोडा चूरा जब्त कर कार सवार अशोक विश्नौई व मांगीलाल विश्नौई को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कार मालिक चौथाराम उर्फ अशोक विश्नौई इस कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपित गणेशनगर कानासर, जौधपुर हाल फलौदी निवासी चौथाराम उर्फ अशोक 30 पुत्र गणपतराम विश्नौई (खिलेरी) को डीएसटी ने कानासर से दस्तयाब कर लिया। आरोपित को हमीरगढ़ पुलिस के सुपुर्द किया गया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय गुर्जर के साथ डीएसटी टीम प्रभारी कालूराम, कांस्टेबल कन्हैयालाल, राकेश, घीसूलाल (विशेष योगदान), भजन लाल (विशेष योगदान) शामिल थे।