जैनज्योति कॉलोनी में बड़ा हादसा-: जैन मंदिर का दो मंजिला हिस्सा ढहा, जेसीबी से तोडफ़ोड़ के दौरान हुई घटना
भीलवाड़ा बीएचएन। सांगानेर रोड स्थित जैन ज्योति कॉलोनी में जैन समाज के मंदिर का एक हिस्सा जेसीबी से तोड़ते समय दो मंजिला हिस्सा भर-भराकर गिर गया। जिससे आस-पास के बिजली के खंभे टूट गये और दो स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं लोगों में घटना से दहशत का माहौल है।
मंदिर गिरने से बिजली का पोल टूटा स्कूटी क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार, जैन ज्योति कॉलोनी में जैन समाज के मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य किया जाना था। इसके चलते मंदिर के पास के एक मकान को तोड़ दिया गया।
लेकिन आज जल्दबाजी में मंदिर के एक हिस्से को तोडऩे का काम किया जा रहा था। जेसीबी चल रही थी कि अचानक मंदिर का दो मंजिला हिस्सा गिर गया, जिससे बिजली के खंभे टूट गये और क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। इस दौरान दो स्कूटी भी मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गई।
मंदिर का हिस्सा ढह जाने से आस-पास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर बिजलीकर्मी मौके पर पहुंचे।