मादक पदार्थ के तीन कारोबारियों के मकानों पर चली जेसीबी

Update: 2024-05-31 14:52 GMT
मादक पदार्थ के तीन कारोबारियों के मकानों पर चली जेसीबी
  • whatsapp icon

श्रीगंगानगर। यूपी की तर्ज पर इलाके की पुलिस ने अब बुलडोजर से सरकारी भूमि पर काबिज नशे के कारोबारियों के पक्के निर्माण को निशाना बनाया है। शुक्रवार को मीरा चौक के पास अशोकनगर बी छजगरिया बस्ती में पुलिस जाब्ते के साथ पुलिस अधिकारियों का इशारा मिलते ही अवैध मादक पदार्थ के तीन कारोबारियों के मकानों और ठिकानों को जेसीबी से साफ कर दिया। कब्जा मुक्त सरकारी भूमि की कॉमर्शियल कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है। पांच दिन पहले भी इसी बस्ती में पुलिस दल ने नशे के तस्कर आकाश उर्फ बिलियां के यहां कब्जा तोड़ा था। इसी कारोबारियों के दूसरे मकान में भी पुलिस ने कब्जा मुक्त करने की मुहिम में प्रहार किया। पुलिस प्रशासन ने जिले में पिछले छह दिनों में कुल आठ जगहों पर बुलडोजर चला कर नशे तस्करों की ओर से किए कब्जे को मुक्त कराया गया है।

 मादक पदार्थ के तीन कारोबारियों के मकानों पर चलाी जेसीबीमादक पदार्थ के तीन कारोबारियों के मकानों पर चलाी जेसीबीJCB ran on the houses of three drug dealers

Similar News