राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025: वीर भूमि मेवाड़ से गूंजा सशक्त गणतंत्र और समृद्ध राष्ट्र का संदेश

Update: 2025-01-26 13:19 GMT

उदयपुर में हुआ राज्य स्तरीय समारोह, माननीय राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण

मुख्यमंत्री सहित कई विशिष्ट जन रहे उपस्थित

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

घुड़सवारी विंग की साहस और शौर्य भरी प्रस्तुतियों ने किया रोमांचित

झांकियों में दिखी विकसित राजस्थान और अक्षुण्य सांस्कृतिक विरासत की झलक


उदयपुर, । शौर्य, बलिदान और भक्ति की धरा उदयपुर का महाराणा भूपाल स्टेडियम 10 सालों के अंतराल के बाद एक फिर राष्ट्रीय पर्व पर राज्य स्तरीय मुख्य समारोह का साक्षी बना। 76वें गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह वीर भूमि मेवाड़ के उदयपुर शहर में आयोजित हुआ। पूर्ण प्रोटोकॉल और गरिमा के साथ आयोजित इस भव्य समारोह में राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे।



 


निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह 9.15 बजे महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचे। मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत व पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने उनका स्वागत किया। सुबह 9.30 बजे राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े का स्टेडियम में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उनकी अगवानी की। राज्यपाल ने राष्ट्रीन धुन के साथ तिरंगा ध्वज फहराकर सलामी ली। इसके पश्चात उन्होंने खुले वाहन में सवार होकर परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया। इसके पश्चात पुलिस, आरएसी, होमगार्ड आदि की 16 टुकड़ियों ने घोष की धुन के साथ कदमताल करते हुए मार्चपास्ट किया।

राज्यपाल श्री बागड़े ने संबोधन के पश्चात पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) श्री सचिन मित्तल तथा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस, हाल निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी श्री एस.सेंगाथिर को राज्यपाल महोदय ने राष्ट्रपति पदक प्रदान किया।



 



 


इसके अलावा 12 अधिकारियों-कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण पत्र से नवाजा गया। इसके पश्चात राजस्थान संगीत नाट्य अकादमी की ओर से लोक कलाकार तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पुलिस की घुड़सवारी विंग की ओर से आकर्षक घुड़सवारी शो प्रस्तुत किया।




 


 आर्मी, सेंट्रल बैण्ड तथा दो विद्यालयों की टीमों द्वारा बैण्डवादन से समां बांधा। झांकी प्रदर्शन के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी उत्कल रंज

राज्यसभा सांसद श्री चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी, उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक श्री उदयलाल डांगी, सलूम्बर विधायक शांतादेवी मीणा, निम्बाहेड़ा विधायक श्री श्रीचंद कृपलानी, एसीएस गृह आनंदकुमार, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती सपना शाह तथा सहायक जनसंपर्क अधिकारी चंद्रशेखर पारीक ने किया।

थीम पर प्रदेश के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक गौरवों को प्रदर्शित करते हुए पधारो म्हारे देश का संदेश प्रतिध्वनित किया। जयपुर जिले की झांकी में पंच गौरव, कोटा जिले ने कामयाब कोटा, बीकानेर जिले ने सोलर पार्क, हैरिटेज वॉक तथा एक पेड़ माँ के नाम, बांसवाड़ा ने आदिवासी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलः मानगढ़ धाम, अरथूना मंदिर, चित्तौड़गढ़ ने भक्ति, शक्ति और त्याग की त्रिवेणी चित्तौडगढ़ की मनमोहक जीवंत झांकी प्रस्तुत की। डूंगरपुर जिले की झांकी में आदिम संस्कृति और विरासत का संगम दर्शाते हुए गेर नृत्य, देवसोमनाथ शिवालय, बेणेश्वर धाम, एक थम्बिया महल को प्रदर्शित किया।



 

प्रतापगढ़ जिले ने कांठल आस्था और प्रकृति का संगम थीम पर सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य, गौतमेश्वर शिवालय, स्वतंत्रता सैनानियों, मांडना व थेवा कला को समाहित करते हुए आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। राजसमंद जिले ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वच्छता का 4 पी मॉडल को प्रदर्शित किया। सलूम्बर जिले की झांकी में हाडारानी का बलिदान, महाराणा प्रताप का शौर्य, मां ईडाणा की आस्था एवं जयसमंद झील को प्रदर्शित किया गया। अंत में उदयपुर जिले की झांकी में उदयपुर को उभरते हुए डेस्टिनेशन वेडिंग हब के रूप में जीवंत रूप से प्रदर्शित किया गया।



 


Similar News