मजदूर दिवस से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कैसे और कितना होगा असर

हर महीने की पहले तारीख को कई बड़े बदलाव होते हैं। इस बार 1 मई यानी मजदूर दिवस से मजदूर दिवस से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कैसे और कितना होगा असमें भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। जिनका आम आदमी की जेब पर सबसे ज्यादा असर होगा। चलिए इन बदलावों के बारे में डिटेल में जानते हैं।
एटीएम विड्रॉल चार्ज बढ़ना र?
आरबीआई ने ये एलान किया था कि अब ग्राहकों को एटीएम से कैश निकालने पर ज्यादा चार्ज देना होगा। पहले ये चार्ज 21 रुपये था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया जाएगा। ये नया चार्ज 1 मई 2025 से लागू हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये बदलाव देश की केंद्रीय बैंक,आरबीआई और एनपीसीआई (national payments corporation of india) दोनों ने मिलकर किया है।
अभी मेट्रो सिटी में तीन बार तक कैश निकालना मुफ्त है। लेकिन लिमिट से ज्यादा कैश निकालने पर 21 रुपये चार्ज देना पड़ता है। जो आपके बैंक खाते से ऑटोमेटिक काटा जाता है।
एलपीजी गैस पर प्रभाव
हर महीने गैस एजेंसी द्वारा घरेलू गैस से लेकर कमर्शियल गैस तक के दाम रिवाइज किए जाते हैं। यानी 1 तारीख को इसके दाम में बढ़ोतरी या गिरावट देखने को मिलहै। ये ध्यान देने वाली बात है कि अप्रैल में ही सरकार ने सभी सिलेंडर्स के दाम लगभग 50 रुपये बढ़ा दिए हैं।
एफडी और सेविंग अकाउंट में चेंज
आरबीआई ने इस साल लगातार दो बार रेपो रेट में गिरावट की है। जिसका असर बैंक के एफडी अकाउंट से लेकर लोन तक के ब्याज दर देखने को मिला है। कई सरकारी और दिग्गज प्राइवेट बैंक अपने ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं। आने वाले समय में भी कई बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं।
लोकल बैंक में बदलाव
1 मई से ग्रामीण बैंकों में बड़ा बदलाव हो सकता है। हर राज्य के सभी ग्रामीण बैंक को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाने की योजना है। ये कार्य एक राज्य, एक आरआरबी योजना के तहत किया जाएगा। ये बदलाव पहले 11 राज्यों में देखने को मिलेगा। इनमें पश्चिम बंगाल,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश शामिल हैं।
रेलवे में क्या होगा चेंज?
1 मई से रेलवे के टिकट बुकिंग से जुड़ा बड़ा बदलाव होने वाला है। अब यात्री वेटिंग टिकट पर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे।