ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, शातिर गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद

By :  prem kumar
Update: 2025-04-20 11:57 GMT
ट्रैक्टर चोरी का खुलासा, शातिर गिरफ्तार, ट्रैक्टर बरामद
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कास्या गांव के एक पेट्रोल पंप से चोरी गया ट्रैैक्टर बिजौलियां पुलिस ने बरामद कर शातिर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है।

बिजौलियां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कास्या निवासी गोपाल पुत्र देवी लाल ओड ने 18 अप्रैल को रिपोर्ट दी कि उसका ट्रैक्टर 17 अप्रैल को कास्या पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था, जिसे रात में चोर चुरा ले गये। सुबह परिवादी पंप पर गया तो उसे ट्रैक्टर नहीं मिला। ट्रैक्टर में जीपीएस गा था। जीपीएस से पता चला कि ट्रैक्टर रात एक बजे चोरी हो गया। ट्रैक्टर की तलाश करने पर भी कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रैक्टर की जीपीएस से मिली लोकेशन पर तलाश शुरु की, लेकिन शातिर चोर ने बूंदी जिले के नेनवां से आगे जीपीएस को तोडक़र फैंक दिया। पुलिस ने चोरों व ट्रैक्टर की तलाश जारी रखते ुये डेढ़ सौ से ज्यादा सीसी टीी कैमरे खंगाले। इस बीच, पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी गये ट्रैक्टर में चोरों ने पंप से डीजल भरवाया। डीजल का भुगतान फोन से किया गया। पुलिस ने उक्त फोन नंबर प्राप्त कर लोकेशन निकाली, जो मध्यप्रदेश के झांतला में आई। पुलिस की टीम ने लोकेशन के आधार पर भैंरूलाल बंजारा को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने मध्यप्रदेश के नीमच जिले के पीपली खेड़ा निवासी भैरूलाल 26 पुत्र पृथ्वी राज बंजारा को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया। आरोपित के साथी की पुलिस तलाश कर रही है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एएसआई नरेश कुमार, दीवान लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र, रणजीत, शिवपाल, हेमराज शामिल थे।  

Similar News