अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद युवक की मौत, युवती के साथ रह रहा था लिव इन में
भीलवाड़ा बीएचएन । गर्वन्मेंट डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी को घर पर अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। युवक शादीशुदा था, लेकिन पत्नी से अलग युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। युवक की मां ने मौत के कारणों की जांच की मांग पुलिस से की है।
प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल जानकीलाल ने बताया कि राज कॉलोनी, अजमेर हाल चित्तौडग़ढ़ मार्ग स्थित केसरिया पारस इन कॉलोनी निवासी नीर भारती 39 की बीती रात घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उल्टी होने से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मंगलवार को नीर भारती की मां अदिति भी अजमेर से यहां आई। अदिति ने पुलिस को रिपोर्ट दी। वह बेटे की मौत की सूचना पर यहां आई। उसने कहा कि बेटे की मौत के कारणों की जानकारी उसे नहीं है। अदिति ने पुलिस से मौत के कारणों की जांच की मांग की। पुलिस ने बताया कि नीर गर्वन्मेंट कर्मचारी था। उसकी शादी दस साल पहले प्रीति से हुई थी, जिसे उसने अलग कर दिया और खुद चार माह से एक अन्य युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।