एडीएम ने लिया योग दिवस आयोजन स्थल का जायजा, दिए दिशा निर्देश

Update: 2024-06-19 13:23 GMT

भीलवाडा। दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रस्तावित कार्यकम के संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल तथा सचिव नगर विकास न्यास श्री ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम एवं सदस्य सचिव एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश नागर ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए चित्रकुट धाम नगर परिषद का अवलोकन किया गया। इस दौरान योग दिवस के कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं साफ सफाई, टेन्ट, माईक, एलईडी इत्यादि की तैयारियों की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को दायित्व प्रदान कर उन्हें निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

करवाया पूर्व योगाभ्यास

कोटा रोड स्थित राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय में योग दिवस के पूर्व कार्मिकों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा पूर्वाभ्यास करवाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा इस संबंध में जिले के समस्त नोडल अधिकारियों को वी.सी. के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों, जनप्रतिनिधियों समस्त संस्थानों को योग दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।

Tags:    

Similar News