सोनी को मरणोपरांत स्वर्णकार समाज द्वारा समाज रत्न से सम्मानित किया
By : bhilwara halchal
Update: 2024-07-14 16:51 GMT

बडलियास सुनील राठौड़ .आकोला कस्बे में रविवार को पूर्व सरपंच रामपाल सोनी को मरणोपरांत स्वर्णकार समाज द्वारा समाज रत्न से सम्मानित किया। मेढ़ क्षेत्रीय स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष उच्छव लाल सोनी ने बताया की आकोला पूर्व सरपंच रामपाल सोनी द्वारा स्वर्णकार समाज में दी गई सेवाओं के कारण आज समाज ने उन्हें समाज रत्न की उपाधि दी है ।और रामपाल सोनी के देहावसान के बाद रविवार को पगड़ी की रश्म के अवसर पर उनके पुत्र शिव लाल और अन्य परिवार जनों को समाज के उपस्थित थे ।समाजजनों के द्वारा समाज रत्न से नवाज कर उन्हे शाल ओढ़ाकर और श्रीफल, मोमेंटो भेंट किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष उच्छव लाल सोनी, उदय लाल सोनी, छोटू लाल सोनी, रोशन सिंघड़, आयुष सोनी, रेखा सोनी मनोज सोनी सहित समाज जन उपस्थित थे।




