जिंदल सॉ लि. के सहयोग से सुरास स्कूल में पौधारोपण

Update: 2024-08-01 08:16 GMT
जिंदल सॉ लि. के सहयोग से सुरास स्कूल में पौधारोपण
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा (हलचल) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में चलाये जा रहे 'एक पेड़ मां के नामÓ अभियान के अंतर्गत जिंदल सॉ लि. भीलवाड़ा द्वारा सुरास स्कूल में पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिंदल सॉ लि. के राजेन्द्र गौड़ ने कहा कि हमें विभिन्न शुभ अवसरों पर पौधों का रोपण कर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। दूसरों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भीलवाड़ा अधिकारी श्वेता दाधीच, कन्हैया लाल, स्कूल के प्रिंसिपल और सुरस सरपंच मौजूद रहे। गौड़ ने कहा कि आस-पास के स्थानों पर भी तीन हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।

Similar News