करजलिया पंचायत के नया डोटा में पानी की गंभीर समस्या
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-26 10:55 GMT
भीलवाड़ा। जिले में आसींद के करजलिया पंचायत के नया डोटा में पानी की गंभीर समस्या हैं। चंबल परियोजना का पानी नहीं आ रहा हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बार बार शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है। ग्रामीणों के टोल फ्री 181 पर शिकायत करने पर भी बिना किसी कारवाई के शिकायत को बंद कर दिया जाता है।