भीलवाड़ा मंडी में उड़द व अन्य जिंस की आवक शुरू

Update: 2024-10-04 09:39 GMT

भीलवाड़ा। कृषि उपज मंडी में उड़द व अन्य जिंस की आवक शुरू होने से रौनक बढ़ने लगी है। जिंस की खरीद फरोख्त बढ़ने से मंडी में चहल-पहल दिखने लगी है। मंडी में दिहाड़ी मजदूरों को भी अच्छा रोजगार मिलने लगा है। जिले में अच्छी बरसात के कारण खेतों में फसलों में कुछ जगह खराबा हुआ। इसके बावजूद मण्डी में विक्रय के लिए उड़द की अच्छी आवक रही। व्यापारियों ने खुली बोली के जरिए जिंसों की खरीदी की। बुधवार को मंडी में उड़द 6500 से7900 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग 5800 से 8800 रुपए प्रति क्विंटल, मक्का देशी 2600 से 3000 रुपए, गेहू 2600 से 2900 रुपए प्रति क्विटंल के भाव तक खरीद फरोख्त हुई। बुधवार को मंडी में उड़द 600 क्विंटल, मूंग, 150 क्विंटल, मक्का 150 क्विंटल की आवक हुई। मंडी में खुली बोली के जरिए जिंसों की खरीद से किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल रहे हैं। नवरात्र शुभारंभ के पश्चात मंडी में जिंसों की आवक बढ़ने की संभावना है।

कृषि मंडी में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों को भी जिंसों की आवक होने से रोजगार मिलने लगा है। मंडी में किसानों से जिंसों की खरीद फरोख्त के दौरान वाहनों से माल को खाली करना, छनाई, तुलाई, खरीद के माल का लदान सहित अन्य कार्यों से काफी संख्या में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिलता है। मंडी में माल की आवक शुरू होने से रोज कमाकर परिवार का पेट भरने वाले मजदूरों को भी पर्याप्त रोजगार मिलने लगा है।

Similar News