घासीखेडा में दो दिवसीय केंद्र स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का समापन

Update: 2024-10-05 11:56 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । 68वी केंद्र स्तरीय 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 राजकीय प्राथमिक विद्यालय घासीखेड़ा में आयोजित हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्षता के रूप में देवरिया पीईईओ डाॅ. परमानंद शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि विपिन कुमावत प्रधानाचार्य पनोतिया व विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण सुथार रहे। केंद्राध्यक्ष सांवरिया लाल गुर्जर ने बताया कि घासीखेड़ा केंद्र पर देवरिया, राज्यास, कोठियां ,ईटडियां पंचायत के 28 टीमों के 120 विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक खेलो में भाग लिया। फाइनल में कबड्डी छात्र वर्ग प्रतियोगिता में केशव माधव आदर्श विधा मंदिर नई राज्यास विजेता रही। कबड्डी छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में राप्रावि रेबारीखेडा विजेता रही। खो-खो छात्र वर्ग प्रतियोगिता में केशव माधव आदर्श विधा मंदिर नई राज्यास विजेता रही। खो-खो छात्रा वर्ग प्रतियोगिता में केशव माधव आदर्श विधा मंदिर नई राज्यास विजेता रही। साहित्यिक निबंध प्रतियोगिता में राउप्रा देवरिया का खेडा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एकल नृत्य में राबाउमावि नई राज्यास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमें 8 अक्टुबर को आयोजित होने वाली ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। शारिरीक शिक्षक सत्यनारायण खटीक द्वारा खेलो के वर्तमान जीवन में महता के बारे मे बताया गया। समापन समारोह में विजेता टीमो को पुरुष्कृत व प्रमाणपत्र भी दिए गये। प्रतियोगिता कार्यक्रम में शिवराज सुथार, देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमावत,चन्द्रशेखर जोशी, बालूराम कुम्हार,भंवरलाल कुमावत, कन्हैया लाल बलाई, मोतीराम, अंकित कुमार भांबी कर्मचारी सहित समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे। ग्रामवासीयों की तरफ से खिलाडियो के लिए अल्पाहार,भोजन की व्यवस्था भी की गई।

Similar News