बाबाधाम पर विशेष फैन्सी ड्रेस गरबा नृत्य देखने उमड़ा जन समूह

Update: 2024-10-10 12:20 GMT

भीलवाड़ा । श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव में सामूहिक महाअष्टमी दुर्गा पूजा और लक्ष्मी यज्ञ श्री बाबा धाम में हुआ, इस महापूजा में हवन पूजन, दुर्गा पाठ, अभिषेक, दुर्गा पूजा अर्चना की गई, लक्ष्मी यज्ञ भी किया गया। इस दौरान बाबा धाम मंदिर प्रांगण में पूरे परिवार ने हवन, पूजन में भाग लिया। इस दौरान पूरा बाबा धाम श्रद्धालुओं से खचा-खच भरा हुआ था।

श्री बाबा धाम पर नवरात्रा महोत्सव 3 सेे 12 अक्टूबर  तक बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में नवरात्रा महोत्सव में श्री बाबाधाम मंदिर प्रांगण में विशेष विद्युत सजावट व आकर्षक रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया। नौ ही दिन माताजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नवरात्रा मंे प्रतिदिन सुबह आरती के पश्चात 9.15 बजे से हवन, पूजन किया गया। नवरात्रा के अंतिम दिन फैन्सी ड्रेस गरबा नृत्य रखा गया। कई भक्तजनों ने माँ के दरबार में श्रद्धा के साथ गरबा किया। आज विशेष श्री बाबाधाम का गरबा नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। 11 अक्टूबर को सुबह 9.15 बजे से श्री बाबा धाम के पण्डित, आचार्य और अन्य पण्डितों के द्वारा पूर्णाहूति होगी, उसके पश्चात आरती होगी। नवरात्रा में हजारों भक्तों ने श्रद्धा व आस्था के साथ हवन, पूजन व महाआरती का लाभ लेगें और सभी भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामना के लिये मन्नत मांगते है। नवरात्रा के अंतिम दिन पूर्णाहूति और कन्या पूजन व सांयकाल 7.30 बजे महाआरती होगी। 

Similar News