ढ़ेलाणा में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन

Update: 2024-10-10 16:39 GMT


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया । किसान लालाराम जाट ने बताया कि एक कंपनी के द्वारा मक्का फसल की प्रदर्शनी का आयोजन सवाईपुर निवासी श्याम लाल श्रौत्रिय के ढ़ेलाणा गांव में खेत पर अंकुर मक्का भास्कर और अंकुर कपास 101 व 5642 का  किसान संगोष्ठी की गई, जिसमें जिले के 450 अधिक किसानों ने भाग लिया, वही 7 से अधिक खाद बीज वितरक और विक्रता मौजूद थे । कंपनी की ओर से राजस्थान सीनियर रीजनल मैनेजर सम्पत वैष्णव, भीलवाड़ा टेरिटरी मैनेजर सुरेश कीर और अजमेर टेरिटरी मैनेजर कन्हैया लाल व पूरी टीम मौजूद थी । संपत वैष्णव ने किसानों को मक्का और कपास व रबी सीजन की गेहूं की उन्नतशील किस्में रुद्रा और केदार के बुवाई, निराई गुड़ाई, खाद बीज, पिलाई, रोगों व उत्पादन के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी और सभी किसानों ने मक्का और कपास की सराहना की । इस दौरान मैसर्स, बालाजी कृषि सेवा केंद्र सवाईपुर और आस पास के डीलर मौजूद रहे ।।

Similar News