नौगांवा सांवलिया सेठ का किया रास बिहारी रूप में भव्य श्रृंगार, आधी रात को खीर का प्रसाद वितरित

By :  vijay
Update: 2024-10-16 12:04 GMT



भीलवाड़ा  । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से बुधवार को चतुर्दशी पर भगवान सांवलिया सेठ का रास बिहारी रूप में भव्य श्रृंगार किया गया। श्वेत रंग का कुर्ता पजामा पहने, पोशाक में सुंदर सुनहरे रंग गोटा किनारी लगी हुई, लहराते हुए दुपट्टा, गले में रंग बिरंगे मोतियों का हार पहने, शरद पूर्णिमा की रात पर गोपियों संग महारास करते हुए भगवान सांवलिया सेठ श्रद्धालुओं का मन मोह रहे थे। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि सांवलिया सेठ मंदिर का आठवां पाटोत्सव 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ, हवन, अभिषेक, रथ सेवा होगी और फूल बंगला सजाया जाएगा।

Similar News