हरिशेवा उदासीन आश्रम में गोपाष्टमी पर गौ पूजन का आयोजन
भीलवाड़ा BHNहरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में गोपाष्टमी का पर्व महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मणों पं. सत्यनारायण शर्मा और पं. मनमोहन शर्मा द्वारा वैदिक विधि से गौमाता का पूजन और आरती की गई। पूजन के पश्चात गौ माता को लापसी और फलों का प्रसाद अर्पित किया गया।
स्वामी हंसराम उदासीन ने इस अवसर पर बताया कि सनातन धर्म में कार्तिक मास का विशेष महत्व है और इसे अत्यंत पवित्र माना जाता है। गोपाष्टमी के दिन जगतपालक भगवान श्रीकृष्ण ने गौचारण का कार्य प्रारंभ किया था, जिससे यह पर्व गौ माता के प्रति श्रद्धा और सेवा का प्रतीक बन गया है। कार्तिक माह में आश्रम में प्रतिदिन कार्तिक माहात्म्य की कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भक्तजन भाग लेकर धर्म का लाभ उठा रहे हैं।
गोपाष्टमी के इस पावन अवसर पर अमेरिका से पधारे राजेश खटवानी, ज्योति खटवानी और हरेश खटवानी ने अपने स्वर्गीय माता-पिता नारायण लक्ष्मी खटवानी की स्मृति में गौ पूजन किया और गौ माता को लापसी व फल अर्पित किए। इसके साथ ही सभी भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी इन्द्रदेव, सिध्दार्थ, कुणाल, मिहिर, आश्रम के सचिव हेमन्त वच्छानी, पल्लवी वच्छानी, भारतीय सिंधु सभा के वीरूमल, दिल्ली से आए राजकुमार शर्मा और भावना शर्मा सहित अन्य भक्तजन भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर गोपाष्टमी पर्व का आनंद लिया और गौमाता की सेवा व आराधना की।