पुस्तक मेले का आयोजन
भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया कलां में बाल मेले का आयोजन किया गया इस अवसर पर करुणा अंतर्राष्ट्रीय चेन्नई के अंतर्गत संचालित करुणा क्लब द्वारा करुणा पुस्तक मेले का आयोजन किया गया|करुणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि बाल मेले में करुणा पुस्तक मेले का आयोजन स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता सतीश कुमार व्यास और पुस्तकालय प्रभारी नीलम त्रिपाठी मैडम के सानिध्य में किया गया जिसमें करुणा अंतर्राष्ट्रीय चेन्नई से प्रकाशित साहित्य,शाकाहार ,संस्कार, जीवदया से संबंधित पुस्तके छात्र/छात्राओं के अवलोकन व अध्ययन हेतु उपलब्ध करवाई गई|सतीश कुमार व्यास ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में स्वाध्याय की रुचि उत्पन्न होगी साथ ही उनके मन मे जीवो के प्रति दया का भाव उत्पन्न होगा व संस्कारो का भी निर्माण होगा |लगभग 200 विद्यार्थियों ने पुस्तक मेले का अवलोकन किया व 90 विद्यार्थियों ने पुस्तको का अध्ययन किया|इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रभारी ,व्याख्याता महावीर सुथार, कल्पना सक्सेना ,वरिष्ठ अध्यापक विमल कुमार खटीक,अनिल कुमार व्यास,जगदीश चंद्र कुमावत,, शिक्षक साथी लक्ष्मण सिंह देवड़ा,आर्यन शर्मा,शेर मोहम्मद,,अमित कुमार परीक,अनिता मित्तल, नीलम वर्मा,दुर्गा मैडम सहित करुणा क्लब सदस्य छात्र- छात्राएं उपस्थित थे|मेले में विभिन्न प्रकार की स्टाल(खाने-पीने)व गेम की लगाई गई|जिससे विद्यार्थियों में स्वावलंबन के भाव का विकास होता है|मनोरंजन व एकाग्रता के लिए विभिन्न प्रकार के गेम भी रखे गए|