धूल खेड़ा विद्यालय मे बाल दिवस मनाया

By :  prem kumar
Update: 2024-11-14 14:54 GMT

भीलवाड़ाBHN भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धूल खेड़ा मे बिभिन्न आयोजन कर बाल दिवस मनाया गया. विद्यालय के हेल्थ क्लब प्रभारी अनीता पारीक ने बताया कि आज बालदिवस पर जिला मुख्य चिकित्सा की मेडिकल टीम ने 249 बच्चों का निशुल्क स्वास्थ्य जाँच व दवाइयों वितरण की.10 एनीमिक स्क्रीन, विजन, हीमोग्लोबिन, शुगर टेस्ट किया गया. प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र खटीक ने स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को जागरूक किया. शारीरिक शिक्षक गुणवंत सिँह ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्तवीर विक्रम दाधीच ने होनहार छात्रों प्रतिभावान छात्राओं नीलम शर्मा, दिव्या कटारिया, कोमल माली, सुनीता माली ओमा गुर्जर, लक्की माली, शनि नायक, हुसैन पठान को मोमेंटो, आकर्षक उपहार प्रदान किये बाल दिवस पर छात्र छात्राओं को उत्साह वर्धन के लिए सरपंच गोपाल जी गुर्जर, माधव जाट शाहरुख़ खान पठान, पूर्व प्रधानाध्यापक पारस मल कोठरी उपस्थित रहे

बाल दिवस को सफल बनाने मे विधालय स्टॉफ नलिन कुमार, इंद्र कुमार ओझा, नेहा शर्मा विजय अग्रवाल, संजय डीडवानिया श्री मति आस्था आगाल, हेमलता दाधीच, का सहयोग सराहनीय योगदान  रहा.

Similar News