दुकान का शटर तोड़कर टीवी व मोबाइल चुराये

By :  prem kumar
Update: 2024-11-20 12:36 GMT

 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में पिछले कुछ दिनों से चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते लगातार चोरियां हो रही है, बीती मध्य रात्रि को चोरों ने विद्यालय के सामने इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखी एलइडी टीवी, मोबाइल आदि चुरा कर ले गए । चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । राणी खेड़ा निवासी राधेश्याम जाट ने सवाईपुर चौराहे पर विद्यालय के सामने चारभुजा इलेक्ट्रॉनिक एंड मोबाइल की दुकान खोल रखी है, बीती मध्य रात्रि करीब 1:00 बजे दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दुकान का शटर को तोड़कर चोर दुकान में घुसे, जहां दुकान से एलईडी टीवी, मोबाइल, वॉच सहित गल्ले से नगदी पर चुराकर ले गए, चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक जना बाहर खड़ा था, जबकि जने दुकान के अंदर से सामान चुरा रहे थे, सुबह चोरी का पता लगने पर सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार मय जाप्ता व दुकानदार मौके पर पहुंचे ।।

हाईवे पर लाइट बंद रहने से दुकानदारों में आक्रोश

कस्बे से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे 758 पर डिवाइडर पर लगी रोड़ लाइटें अक्सर बंद ही रहती हैं, जिससे लेकर दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिला, दुकानदारों का कहना है कि रोड लाइट बंद होने के चलते हाईवे पर दुकानों में चोरी हो रही, कोटड़ी चौराहे पर भी मास्क लाइट लगाने के बाद से लगभग बंद ही पड़ी हुई है, जिस चौराहे पर अंधेरा रहता है । साथ ही साथ ही मुख्य बस स्टैंड से लेकर कोटड़ी चौराहे तक सभी रोड लाइटें अधिकांश बंद रहती हैं । कुछ दिनों पहले ही विद्यालय को चोरों ने निशाना बनाया था तथा 18 नवंबर को सड़क से कुछ अंदर दिनदहाड़े एक मकान से नगदी चुराई ।।

112 को हाईवे पर लगाने से नहीं हो रही गश्त 

सवाईपुर में 112 का वाहन लगा हुआ था जिससे रात्रि के समय पुलिस को रात्रि ग्रस्त करने में काफी सुविधा रही थी, लेकिन पिछले कुछ महीनो से 112 वाहन को मांडलगढ़ हाईवे पर लगा दिया, उसके चलते अब सर्दी के मौसम में पुलिस को रात्रि ग्रस्त करना चुनौती भरा हो रहा है, वही 112 वाहन के नहीं होने से अन्य कई अव्यवस्थाएं भी हो रही हैं ।।

Similar News