बाल आयोग के सदस्य ध्रुव कुमार कविया ने बच्चो के अधिकारों के लिए भीलवाड़ा जिले में अपने विचार व्यक्त किए

Update: 2024-11-25 10:09 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ध्रुव कुमार कविया ने भीलवाड़ा जिले में बाल अधिकार संरक्षण, बाल विवाह एवं बाल श्रम की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान बताया कि बच्चो के अधिकारों के संरक्षण के लिए बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की जागरूकता हर विद्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में करने की आवश्यकता है ताकि बच्चो की सहायता के लिए संपर्क किया जा सके। उन्होंने बताया कि कुपोषित बच्चों के उचित उपचार के लिए हर तहसील स्तर पर कुपोषित केंद्र का होना आवश्यक है ताकि कुपोषित बच्चों को उचित उपचार मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय से कम से कम बच्चे ड्रॉपआउट हो ताकि वह बाल श्रम में लिप्त न हो पाए। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा बच्चो की हर संभव सहायता की जा रही है, उन्होंने बताया कि बाल विवाह रोकथाम के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी आवश्यकरूप से दे ताकि जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रख बाल विवाह रोका जा सके एवं बच्चो के लिए संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी हर विद्यालय एवं समुदाय तक पहुंचे ताकि बच्चो को योजनाओं का लाग मिल सके।

उक्त बैठक में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा, सदस्य विनोद राव, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के गौरव सारस्वत, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक दिनेश कोली, महिला बाल अधिकारिता विभाग की सीडीपीओ कल्पना मालव, स्थाई लोक अदालत के शांति लाल जैन, मानव तस्करी विरोधी इकाई के सलीम मोहम्मद, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, नवाचार संस्थान के अरुण कुमावत, जितेंद्र तोमर, भगवत सिंह चारण, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने भीलवाड़ा जिले में हो रहे बाल संरक्षण के कार्यों की जानकारी व्यक्त की।

Similar News