नई दिल्ली में आयोजित “अटल भावांजलि समारोह“ में बाकराँ जहाजपुर के डॉ. नरेंद्र कुमार सालवी की पुस्तक “डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर : समग्र चिकित्सा“ का विमोचन

By :  vijay
Update: 2024-12-26 14:41 GMT



भीलवाड़ा,  । भारत माता फाउंडेशन नई दिल्ली के तत्वाधान में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर आयोजित “अटल भावांजलि समारोह“ में एक महत्वपूर्ण पुस्तक का विमोचन हुआ। यह पुस्तक बाकराँ जहाजपुर के डॉ. नरेंद्र कुमार सालवी द्वारा लिखित “डायबिटीज़ एवं ब्लड प्रेशर : समग्र चिकित्सा (योग एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति)“ है।

इस पुस्तक में डॉ. सालवी ने मधुमेह और रक्तचाप के उपचार के लिए प्राचीन योग शास्त्र, आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान का समन्वय किया है। इस पुस्तक में मधुमेह और रक्तचाप के कारण, लक्षण और उपचार के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

पुस्तक के विमोचन समारोह में डॉ. सालवी ने कहा, “मधुमेह और रक्तचाप जैसी बीमारियों का इलाज करने के लिए हमें प्राचीन योग शास्त्र और आयुर्वेद के सिद्धांतों का पालन करना चाहिए। इस पुस्तक में मैंने इन सिद्धांतों को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ मिलाकर प्रस्तुत किया है।“

इस पुस्तक का विमोचन भारत मंडपम प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित “अटल भावांजलि समारोह“ में किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि मनोज तिवारी सांसद दिल्ली पूर्वी, विशिष्ट अतिथि रमेश अग्रवाल डॉ विजय खेड़ा एवं भारत माता फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अरविंद कुमार गुप्त तथा ऑरेटिक्स के प्रबंधक निदेशक अर्जुन गुप्ता जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भाग लिया और पुस्तक के विमोचन पर अपनी शुभकामनाएं दीं।

Similar News